नई दिल्ली :यूनिसेफ की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया के चार देशों में भारत भी शामिल है जहां जलवायु परिवर्तन के कारण बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा का गंभीर खतरा है. यूनिसेफ ने बच्चों पर केंद्रित एक रिपोर्ट जारी की है और इसे जलवायु संकट एक बाल अधिकार संकट कहा है. जलवायु परिवर्तन से बच्चों को खतरा सूचकांक (सीसीआरआई) नाम दिया गया है.
इस रिपोर्ट में चक्रवात और लू जैसे पर्यावरण संकटों से बच्चों को खतरे का आकलन किया गया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भारत चार दक्षिण एशियाई देशों में से हैं, जहां बच्चों पर जलवायु संकट के प्रभाव का अत्यधिक जोखिम है.
इन देशों की रैंकिंग क्रमशः 14वीं, 15वीं, 25वीं और 26वीं है. सीसीआरआई ने भारत को उन 33 अत्यंत उच्च जोखिम वाले देशों के बीच रखा है.जहां बाढ़ और वायु प्रदूषण, बार-बार होने वाले पर्यावरणीय संकट के कारण महिलाओं और बच्चों के लिए सामाजिक-आर्थिक प्रतिकूल परिणाम होते हैं. चार दक्षिण एशियाई देशों समेत अत्यंत उच्च जोखिम के रूप में वर्गीकृत 33 देशों में से एक में करीब एक अरब बच्चे रहते हैं.