पटना:बिहार में ठंड का कहर जारी है. कुछ दिनों से पछुआ हवा की वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मोतिहारी और जमुई में ठंड लगने से 2 छात्रों की मौत की घटना सामने आई है. वहीं अन्य जिलों में पारा लुढ़कने की वजह से तीन छात्र बेहोश हो गए. मौसम विभाग के ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. पटना सहित 18 शहरों के तापमान में बदलाव आया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. प्रशासन के द्वारा भी लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है.
मोतिहारी में ठंड से हुई छात्र की मौत: मोतिहारी के चकिया प्रखंड स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के छठी के छात्र की ठंड लगने से जान चली गई. प्रार्थना के दौरान छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे शिक्षकों ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के जिरात के रहने वाले मनीष कुमार के रुप में हुई है.
"मनीष सुबह स्कूल गया था. कुछ देर बाद ही घर पर शिक्षक और एक छात्र आए और बताया कि मनीष की तबीयत खराब है. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था और डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है"- चंदन कुमार, मृतक के बड़े भाई
क्या बोले प्राचार्य और डॉक्टर?:इस मामले पर स्कूल के प्राचार्य रामनारायण पासवान ने बताया कि'उसने न तो गर्म कपड़े पहने थे और न ही सुबह से कुछ खाया था.' वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि'ठंड के कारण कोल्ड स्ट्रोक से उसकी मौत हुई है.'
जमुई में ठंड ने ली छात्र की जान: जमुई में ठंड के कारण सोनो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भरतपुर के एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान पैरामटियाना पंचायत के औरैया गांव निवासी मुरारी यादव के 7 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुमित शनिवार को अपने विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था, जब स्कूल में छुट्टी होने लगी तो छात्र के सिर में दर्द और उल्टी शुरू हो गई. इसके बाद उसकी मां ने पास के ही ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया, जिसके बाद सोमवार की सुबह उसकी हालत गंभीर हो गई तो परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए झाझा प्रखंड स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन के द्वारा ठंड को देखते हुए 1 से 5 क्लास के बच्चों की छुट्टी कर दी जाए.