दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में 4 दिनों के अंदर ठंड से 2 छात्रों की मौत, कई बीमार, इन जिलों में स्कूल का टाइम बदला - Death Due To Cold

Cold In Bihar: बिहार के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसका सीधा असर अब स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. बीते 4 दिनों में ठंड लगने से दो छात्रों की मौत हो गई है. वहीं तीन स्टूडेंट्स ठंड की वजह से बेहोश हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 2:12 PM IST

पटना:बिहार में ठंड का कहर जारी है. कुछ दिनों से पछुआ हवा की वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मोतिहारी और जमुई में ठंड लगने से 2 छात्रों की मौत की घटना सामने आई है. वहीं अन्य जिलों में पारा लुढ़कने की वजह से तीन छात्र बेहोश हो गए. मौसम विभाग के ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. पटना सहित 18 शहरों के तापमान में बदलाव आया है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. प्रशासन के द्वारा भी लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है.

ठंड ने बढ़ाई छात्रों की समस्या

मोतिहारी में ठंड से हुई छात्र की मौत: मोतिहारी के चकिया प्रखंड स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के छठी के छात्र की ठंड लगने से जान चली गई. प्रार्थना के दौरान छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे शिक्षकों ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के जिरात के रहने वाले मनीष कुमार के रुप में हुई है.

"मनीष सुबह स्कूल गया था. कुछ देर बाद ही घर पर शिक्षक और एक छात्र आए और बताया कि मनीष की तबीयत खराब है. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था और डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है"- चंदन कुमार, मृतक के बड़े भाई

क्या बोले प्राचार्य और डॉक्टर?:इस मामले पर स्कूल के प्राचार्य रामनारायण पासवान ने बताया कि'उसने न तो गर्म कपड़े पहने थे और न ही सुबह से कुछ खाया था.' वहीं, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि'ठंड के कारण कोल्ड स्ट्रोक से उसकी मौत हुई है.'

अलाव से चल रहा है काम

जमुई में ठंड ने ली छात्र की जान: जमुई में ठंड के कारण सोनो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भरतपुर के एक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान पैरामटियाना पंचायत के औरैया गांव निवासी मुरारी यादव के 7 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुमित शनिवार को अपने विद्यालय में पढ़ने के लिए गया था, जब स्कूल में छुट्टी होने लगी तो छात्र के सिर में दर्द और उल्टी शुरू हो गई. इसके बाद उसकी मां ने पास के ही ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया, जिसके बाद सोमवार की सुबह उसकी हालत गंभीर हो गई तो परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए झाझा प्रखंड स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन के द्वारा ठंड को देखते हुए 1 से 5 क्लास के बच्चों की छुट्टी कर दी जाए.

लगातार गिर रहा पारा

बेतिया में ठंड से बेहोश हुई छात्रा: बेतिया में एक सरकारी स्कूल छात्रा कों ठंड लग गई है. बच्ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्रा की पहचान नौतन खुर्द निवासी उमेश साह की पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. बच्ची कक्षा चार की छात्रा है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. वहीं अभिभावकों का कहना है,"इतनी ठंड होने के बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल बंद नहीं किया जा रहा है, ये प्रशासन की बड़ी लापरवाही है.'बता दें कि मामला मझौलिया थाना क्षेत्र राजकीय मध्य विद्यालय नौतन खुर्द का है.

कई जगहों पर बदला स्कूल का समय: बता दें कि ठंड के कारण कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. बक्सर में डीएम के आदेश के बाद सभी निजी, सरकारी विद्यालयों, प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों की कक्षाओं के लिए समय बदल दिया गया है. छात्रों को सुबह 09:30 बजे सकूल पहुंचाना होगा. वहीं अपराहन 04:00 बजे के बाद संचालन प्रतिबंधित है. बता दें कि पटना में भी खराब मौसम को देखते हुए 9 से 13 जनवरी के बीच 1973 की पटना दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षाओं के लिए समय में बदलाव किया गया है. पूर्वाह्न 09.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे तक ही कक्षा का संचालन किया जाएगा.

पढ़ें-

पटना में ठंड के कारण स्कूल संचालन का समय बदला, सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक होगी पढ़ाई

घने कोहरे की चपेट में बिहार, सोमवार को भी नहीं खिली धूप, अगले 5 दिनों तक राहत के आसार नहीं

Last Updated : Jan 11, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details