दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनबाद में बच्चा चोरी का मामलाः वारदात को अंजाम देते सीसीटीवी में कैद हुए दो शख्स - न्याय की गुहार

धनबाद में बच्चा चोरी का मामला सामने आया (child theft in Dhanbad) है. इसको लेकर माता पिता ने न्याय की गुहार लगाई है. पूरा मामला धनसार थाना क्षेत्र का है. बच्चा चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है लेकिन पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है, शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 10:31 PM IST

धनबादः जिला के जोड़ाफाटक कब्रिस्तान रोड से एक बच्ची की चोरी करते हुए बाइक सवार दो शख्स सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए (child theft in Dhanbad) हैं. एक माह की बच्ची के माता पिता अपनी बच्ची को पुनः पाने के लिए थाना का चक्कर लगा रहे (Dhanbad parents pleaded for justice) हैं. लेकिन पुलिस के पास अब तक ऐसा लिखित शिकायत नहीं पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नहीं देनें की अपील


ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जोड़ाफाटक के कब्रिस्तान रोड स्थित गली में एक बाइक से दो शख्स आकर रुकते हैं. इस दौरान बाइक के पीछे बैठा शख्स बाइक से नीचे उतर कर बाइक के इंजन के पास बैठ बाइक ठीक करने अभिनय करते हुए गली में गाड़ियों की हो रही आवाजाही के समाप्त होने का इंतजार करता है. जैसे ही गली में गाड़ियों की आवाजाही समाप्त होती है, बाइक की इंजन के पास बैठा शख्स गली के किनारे एक खुले कमरे के पास जाता है और वहां सो रही एक बच्चे को गोद में उठाकर बाइक के पीछे बैठ जाता है. इसके बाद बाइक चला रहा शख्स तुरंत बाइक चालू कर बच्ची को लेकर वहां से लेकर फरार हो जाता है.

देखें वीडियो




घटना के बाद चोरी हुई बच्ची के माता पिता न्याय की गुहार लेकर रविवार की सुबह रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वो धनसार थाना क्षेत्र के ही चांदमारी के रहने वाले हैं. वो दिहाड़ी मजूदरी कर अपना गुजारा करते हैं, उनका एक सात साल का बेटा है और एक 1 माह की बच्ची थी, जिसे कल रात बाइक सवार दो अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. उन्होंने बताया कि शनिवार को वो और उनकी पत्नी वही मजदूरी कर रहे थे. अंधेरा होने पर पति-पत्नी उसी गली के बगल में बने एक खुले कमरे में अपने बच्चों के संग सो गए. उन्होंने कहा कि जब उनकी नींद खुली तो उनकी एक माह की बच्ची गायब थी. इसके बाद वह चीखते चिल्लाते हुए अपनी बच्ची को ढूंढने लगे. इसी दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में उन्हें उनकी बच्ची के चोरी होने का दृश्य दिखाई दिया, इसके बाद वो तुरंत धनसार थाना पहुंचे. रोती बिलखती बच्ची के माता पिता ने बताया कि पुलिस ने उन्हें कहा कि पहले खुद से आसपास के इलाके में ढूंढ लें फिर शिकायत दर्ज कराएं.



इस घटना के संबंध में जब धनसार थाना प्रभारी राज कपूर से जानकारी लेने का प्रयास किया गया. उन्होंने ऐसे किसी भी घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे कोई भी माता पिता अपनी बच्ची के चोरी हो जाने की शिकायत लेकर थाना नहीं आए हैं. लेकिन घटना तो हुई है और इसकी गवाही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details