नई दिल्लीः रंजीत नगर में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. बच्ची को जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शनिवार को थाने पर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. सीसीटीवी में पुलिस को आरोपी का चेहरा दिखा है जिसकी मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार छह वर्षीय बच्ची परिवार सहित रंजीत नगर इलाके में रहती है. शुक्रवार सुबह बच्ची अपने घर के पास मौजूद थी. उसी दौरान एक युवक उसके पास आया और बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. परिजनों ने बच्ची को आसपास तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. कुछ देर बाद परिजनों को यह बच्ची रोती हुई घर से कुछ दूर मिली. बच्ची जख्मी हालत में थी, इसलिए उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. बच्ची की काउंसलिंग करवाने के बाद रंजीत नगर पुलिस ने एफआईआर (FIR)दर्ज कर ली है.