दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंधविश्वास की हदें पार, कब्रिस्तान में कराया बच्चे का नामकरण संस्कार - कब्रिस्तान की जमीन पर नामकरण

कर्नाटक के हुनरनगी गांव से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक बच्चे का कब्रिस्तान की जमीन पर नामकरण कराया गया. इससे भी अजीब बात तो यह है कि विधायक की मौजूदगी में यह काम किया गया.

अंधविश्वास की हदें पार
अंधविश्वास की हदें पार

By

Published : Jan 18, 2021, 9:02 AM IST

चिकोडी (बेलगावी) : बेलगावी जिले के निप्पनी तालुक के हुनरनगी गांव में कब्रिस्तान की जमीन में एक बच्चे का नामकरण संस्कार कराया गया. इस अंधविश्वास की घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना या देखा, वह दंग रह गया.

हुन्नारगी गांव में बल्लू बरगले के पोते का नामकरण केपीसीसी के सचिव और यमकानमादी के विधायक सतीश जराखोली की मौजूदगी में कब्रिस्तान में हुआ. पूरा समारोह कब्रिस्तान की जमीन में ही हुआ और बच्चे का नाम भीमा राव रखा गया.

इस दौरान विधायक सतीश जराखोली बोले कि भीमा राव बाबा साहेब आंबेडकर की तरह बड़ा होगा. वह धरती की गंदगी को धो डालेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details