दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'हत्यारी मां' को उस अपार्टमेंट में ले जाएगी पुलिस, जहां मासूम को उतारा मौत के घाट - CEO सूचना सेठ

Child murder case : चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार AI स्टार्ट-अप कंपनी की CEO सूचना सेठ को गोवा पुलिस शुक्रवार को उसी सर्विस अपार्टमेंट में ले जाएगी, जहां आरोपी मां ने अपने मासूम बच्चे की जान ली थी. पढ़ें पूरी खबर...

Killer CEO Mother
AI स्टार्ट-अप कंपनी की CEO सूचना सेठ

By PTI

Published : Jan 11, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:34 PM IST

पणजी: गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक AI स्टार्ट-अप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सूचना सेठ को गोवा पुलिस शुक्रवार को उसी सर्विस अपार्टमेंट में ले जाएगी, जहां उसने अपने चार साल के मासूम बेटे का की जान ली थी. गोवा पुलिस अरोपी मां को फिर से हत्या वाला सीन को दोहराने के लिए कहेगी. जिससे पुलिस को इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में मदद मिलेगी. यह सारी बातें पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कही, अधिकारी ने ये भी कहा कि सीन रिक्रियेट करना इस मामले की जांच के हिस्से के रूप में काफी आवश्यक है.

बता दें, चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी मां सूचना सेठ से गोवा पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए है, साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि जिस कमरे में आरोपी मां ने अपने बेटे को मौत के घाट उतारा था, उस कमरे से कप सिरप के दो बोतल भी मिले है. पुलिस ने कहा कि मुमकिन है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी. हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ कुमार नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि बच्चे की मौत मुंह और नाक दबाने की वजह से दम घुटने से हुई होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी कपड़े या तकिए का इस्तेमाल किया गया था.

बता दें, एक स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सूचना सेठ ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी. उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक जा रही थी. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को गोवा लाया गया और मापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, हत्या के मकसद का अभी तक पता नहीं चला है. महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में आई थी और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई. पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बाद में पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि जब वह वहां से निकली, तो उनका चार वर्षीय बेटा उनके साथ नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 11, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details