पणजी: गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक AI स्टार्ट-अप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सूचना सेठ को गोवा पुलिस शुक्रवार को उसी सर्विस अपार्टमेंट में ले जाएगी, जहां उसने अपने चार साल के मासूम बेटे का की जान ली थी. गोवा पुलिस अरोपी मां को फिर से हत्या वाला सीन को दोहराने के लिए कहेगी. जिससे पुलिस को इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में मदद मिलेगी. यह सारी बातें पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कही, अधिकारी ने ये भी कहा कि सीन रिक्रियेट करना इस मामले की जांच के हिस्से के रूप में काफी आवश्यक है.
बता दें, चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी मां सूचना सेठ से गोवा पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए है, साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि जिस कमरे में आरोपी मां ने अपने बेटे को मौत के घाट उतारा था, उस कमरे से कप सिरप के दो बोतल भी मिले है. पुलिस ने कहा कि मुमकिन है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी. हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ कुमार नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि बच्चे की मौत मुंह और नाक दबाने की वजह से दम घुटने से हुई होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी कपड़े या तकिए का इस्तेमाल किया गया था.