इंदौर : मध्य प्रदेश की आपराधिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में अब मानव तस्करी की आशंका भी गहरा रही है. यहां बुधवार को शहर के राऊ थाना क्षेत्र में एक अज्ञात सूटकेस से एक जीवित बच्चे (child found in suitcase in indore) के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. खबर है कि लोगों ने सूटकेस में हलचल होती देख उसे खोला तो 7 साल का एक बच्चा मिला. पूरे मामले के तार मानव तस्करी से जुड़ रहे हैं, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
लावारिस सूटकेस में हुई हलचल
इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने एक लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ देखा. जैसे ही वह व्यक्ति उसके पास पहुंचा तो सूटकेस हिलने लगा. व्यक्ति ने जब सूटकेस खोलकर देखा तो मौके पर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. बैग से एक सात-आठ साल का बच्चा निकला, जो सूटकेस खुलते ही जोर-जोर से रोने लगा. यह बच्चा किसी गरीब मजदूर परिवार का बताया जा रहा है, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूटकेस में भरकर ले जाया जा रहा था.