हापुड़: थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में मंगलवार को एक 4 वर्षीय मासूम बच्चा खेलते हुए बोरवेल में गिर गया. सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बच्चे को निकालने का प्रयास किया. लेकिन करीब 50 फुट गहरे गड्ढे में गिरे हुए बच्चे को निकालना मुश्किल हो गया. इसके बाद गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई. करीब 5 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया है. अधिकारियों का कहना है कि बच्चा स्वस्थ है.
इससे पहले एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मासूम बच्चे का रेस्क्यू शुरू किया था. लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही थी. वहीं, बच्चे को दूध और पानी की बोतल गड्ढे में फेंकी गई थी. एनडीआरएफ की टीम द्वारा कैमरा लगाकर बच्चे की स्थिति को देखा गया.
बताया जा रहा है कि फूलगढ़ी निवासी मोसिन का पुत्र मावियान जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष बताई जा रही है. मावियान के दादा कदीर ने बताया कि उनका पोता सुन नहीं सकता है. वह खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. उन्होंने कहा कि पोते के गिरने की जानकारी मिलने पर काम छोड़कर घर पहुंचे. हालांकि इससे पहले ही प्रशासन की टीम पहुंच चुकी थी. बताया जा रहा है कि करीब 35 साल पहले नगर पालिका ने कुआं खोदा था. 10 साल से इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था. बोरवेल का मुंह खुला हुआ था. जहां बोरवेल है, उसके कमरे का दरवाजा भी टूट चुका था, जिसकी वजह से बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा.