दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ताेड़ा दम

यूपी के हरदोई में मंगलवार शाम 3 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने बोरवेल के बराबर गड्ढा खोदकर बच्चे को बाहर निकाल लिया. लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाये.

By

Published : Apr 28, 2021, 10:50 AM IST

मासूम
मासूम

हरदोई:उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर थाना इलाके के सतौथा गांव में एक मासूम के 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने बच्चे को बाहर ताे निकाल लिया लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय उसने दम ताेड़ दिया.

आनन-फानन में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी और इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल दिया. लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

बोरवेल में गिरा मासूम

ये है पूरा मामला

हरपालपुर थाना इलाके के सतौथा गांव निवासी अरविंद के 2 बेटे गांव के बाहर खेल रहे थे. एक की उम्र 7 साल, जबकि दूसरे की उम्र 3 साल बताई जा रही है. दोनों बच्चे खेलते-खेलते पुराने बोरवेल के पास पहुंच गए और अचानक इस 25 फीट गहरे बोरवेल में 3 साल का श्यामजीत जा गिरा. श्यामजीत के बोरवेल में गिरने पर दूसरे भाई ने शोर मचाया.

शोर सुनकर आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंच गए. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया.

इस मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बच्चे को बाहर निकाल लिया. लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के 32,993 नए मरीज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 265 मौतें

काफी देर तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

इस बारे में दमकल कर्मी सुशील कुमार ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया है. बोरवेल से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदकर सुरंग बना कर अंदर से उसे सकुशल निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details