रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ-साथ डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 1 महीने में प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 28 मरीज मिल चुके हैं. छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से संक्रमित एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. स्वाइन फ्लू से ग्रसित 4 साल की बच्ची की मौत की पुष्टि रायपुर में हुई है. बच्ची मूलतः कवर्धा की रहने वाली है. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां स्वाइन फ्लू से बच्ची की मौत हो गई है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू से ये पहली मौत है.
स्वाइन फ्लू से 4 साल की बच्ची की मौत:एपिडेमिक कंट्रोल हेड डॉ सुभाष मिश्रा (Epidemic Control Head Dr Subhash Mishra) ने बताया "बच्ची कवर्धा की रहने वाली है. जिसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. एडमिट करने से पहले बच्ची निमोनिया और सीवियर रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर से पीड़ित थी. इसके लिए बच्ची को कवर्धा के एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया था लेकिन तबीयत बिगड़ती देख तीन-चार दिन पहले रायपुर के निजी अस्पताल में एडमिट किया गया. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची का स्वाइन फ्लू टेस्ट किया गया, जिसमें टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बच्ची सिर्फ स्वाइन फ्लू से नहीं बल्कि निमोनिया और सीवियर रेस्पिरेट्री डिसऑर्डर्स से भी पीड़ित थी."