जयपुर.जिले के जमवारामगढ़ तहसील के बासना गांव में पैंथर के हमले में जख्मी डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. बताया गया कि शुक्रवार शाम को टोडा मीणा क्षेत्र के पास स्थित बासना गांव में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को पैंथर उठा ले गया था. हालांकि, जब परिवार के लोगों की नजर बच्चे पर पड़ी तो वो उसे छुड़ाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. बच्चा पैंथर के हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसे क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को बासना गांव में बलराम योगी के मकान के बाहर उनका डेढ़ वर्षीय बच्चा कार्तिक खेल रहा था. बच्चे की मां काली देवी पास में ही बर्तन साफ कर रही थी. अचानक पैंथर आया और आंगन में खेल रहे बच्चे को उठाकर ले गया. बच्चे की मां बच्चे को देखकर चिल्लाने लगी. ऐसे में परिवार के लोगों के साथ ही अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए, जो बच्चे को बचाने के लिए पैंथर के पीछे दौड़ने लगे. अंतत: ग्रामीणों ने पैंथर को घेर लिया. भीड़ को देखकर पैंथर बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.