गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा गांव में हड्डों के झुंड ने पास में खेल रहे तीन बच्चों पर हमला कर दिया. इस दौरान हड्डों के डंक मारने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालात नाजुक बनी हुई है. दोनों बच्चो को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
क्यों किया हमलाः मृत बच्चा की पहचान ललनदेव पटेल के सात वर्षीय पुत्र अनुष कुमार के रूप में की गई. जबकि घायलों में हरेश पटेल का बेटा ऋतिक कुमार व अमिंन्द्र पटेल का बेटा मोहित कुमार शामिल है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सभी बच्चे गांव में खेत के पास खेल रहे थे. खेलने के क्रम में गांव का एक बच्चा हड्डों के छत्ते पर पत्थर चला दिया. इसके बाद हड्डों के झुंड ने बच्चों पर हमला बोल दिया. बच्चे हड्डों से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हड्डों के झुंड उनके पीछे पड़ गए और उन पर हमला बोल दिया.
अस्पताल में मौतः हड्डों के डंक से तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके शरीर में जलन होने लगी. इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को मिली तो आनन-फानन में बच्चों को लेकर बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी बच्चो को भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.