दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीडीएस ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की - Lt Gen Anil Chauhan

सीडीएस जनरल अनिल चौहान (CDS General Anil Chauhan) ने तमिलनाडु के वेलिंगटन में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया.

CDS General Anil Chauhan
सीडीएस जनरल अनिल चौहान

By

Published : Dec 5, 2022, 6:34 PM IST

उधगमंडलम (तमिलनाडु) : प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर बात की और सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए सरकार की विभिन्न पहलों पर अपना दृष्टिकोण साझा किया.

देखिए वीडियो

वह यहां वेलिंगटन में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि सीडीएस को उनके दौरे के दौरान तेजी से बदलते परिवेश में संगठनात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छात्र अधिकारियों को तैयार करने से संबंधित कॉलेज की विभिन्न पहलों के बारे में बताया गया.

डीएसएससी के कमांडेंट वीरेंद्र वत्स ने सीडीएस की अगवानी की और उन्हें कॉलेज में विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों एवं बुनियादी ढांचे के नियोजित उन्नयन से अवगत कराया गया.

पढ़ें- Navy Day 2022: प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और सीएनएस एडमिरल आर हरि कुमार ने भारत के वीरों को याद किया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details