नई दिल्ली : वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) ने मंगलवार को नई दिल्ली में सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने 'नेटवर्क-केंद्रित युद्ध' और 'युद्ध शक्ति के एकीकृत अनुप्रयोग' सहित समकालीन सैन्य मुद्दों पर बात की. रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक सेना कमांडरों का सम्मेलन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नई दिल्ली में हो रहा है.
यह सम्मेलन एक शीर्ष स्तरीय द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो हर साल अप्रैल और अक्टूबर में होता है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह 'वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श के लिए एक संस्थागत मंच है, जो भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने में मदद करता है. सम्मेलन में भारतीय सेना के वरिष्ठ नेता सभी सक्रिय सीमाओं पर परिचालन स्थिति की समीक्षा करेंगे. सम्मेलन में क्षेत्रीय कमानों द्वारा उठाए गए विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर वरिष्ठ कमांडरों द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें कार्यों में सुधार, वित्तीय प्रबंधन, ई-वाहनों की शुरुआत और भारतीय सेना में डिजिटलीकरण से संबंधित प्रस्ताव शामिल हैं.