चमोली: पिछले साल 2020 के बजट सत्र में जिस तरह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करके सबको चौका दिया था, उसी तरह इस बार भी बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने गैरसैंण को प्रदेश की तीसरी कमिश्नरी घोषित करके बड़ी सौगात दी है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में अपनी सरकार का पांचवां बजट पेश किया.
54 पन्नों के बजट भाषण को पढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने आखिरी में तीन बड़ी घोषणाएं की जिसमें से एक गैरसैंण को कमिश्नरी घोषित किया.
गैरसैंण कमिश्नरी में चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले आयेंगे.