दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के सीएम ने बहरीन से श्रमिकों को लाने के लिए विदेश मंत्री से मांगी मदद - मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने केंद्र से बहरीन में अपने नियोक्ता से 'बुरे व्यवहार' का सामना कर रहे राज्य के श्रमिकों को घर वापस लाने में मदद की अपील की.

जगन मोहन रेड्डी
जगन मोहन रेड्डी

By

Published : Sep 13, 2021, 9:54 PM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को केंद्र से बहरीन में अपने नियोक्ता से 'बुरे व्यवहार' का सामना कर रहे राज्य के श्रमिकों को घर वापस लाने में मदद की अपील की.

विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई भारतीय श्रमिकों के साथ उनके नियोक्ता बुरा व्यवहार कर रहे हैं और ऐसे में उन्होंने राज्य वापसी में मदद की अपील की है.

रेड्डी ने कहा, 'ऐसे श्रमिकों में बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश के श्रमिक शामिल हैं.'

पढ़ें - मुल्ला बरादर ने अपनी मौत की खबरों को बताया फेक प्रोपेगेंडा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित श्रमिकों को बहरीन से लाने में केंद्र की हर संभव मदद करेगी.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details