तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि विजयन वर्तमान में उत्तर केरल के कन्नूर स्थित अपने आवास में हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं.
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि विजयन वर्तमान में उत्तर केरल के कन्नूर स्थित अपने आवास में हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं.
सूत्र ने कहा, 'फिलहाल, मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. हालांकि, उन्हें कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा सकता है.'
इससे पहले विजयन की बेटी वीना विजयन और उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
विजयन ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में घूमकर प्रचार किया था. केरल में छह अप्रैल को मतदान हुआ था.