तिरुवनन्तपुरम : मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विपक्ष पर हंगामा करने के आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष अनावश्यक हंगामा कर लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने केरल के मंजेरी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सामाजिक न्याय पर आधारित विकास को लागू कर रही है और सभी वर्गों को विकास का फायदा मिल रहा है.
सीएम ने आगे कहा कि कोविड का टीका केरल में प्रभावी रहा और हेल्थ केयर्स की गुणवत्ता पर रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार यहां दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर थी.
साथ ही उन्होंने कहा कि विकास पर विपक्ष का सवाल निराशाजनक था. केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) ने राज्य में अच्छा काम किया.