पटना:बिहार यात्रा पर निकले उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) लगातार ये मुद्दा उठा रहे हैं कि सीएम नीतीश (Chief Minister Nitish kumar) का कद पीएम के योग्य है. नीतीश 'पीएम मैटेरियल'(PM Material) हैं. हालांकि इस मुद्दे पर जब मीडिया ने सीधे सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने 'पीएम मैटेरियल' वाले बयान से उपजे विवाद पर विराम लगा दिया. सीएम नीतीश ये कहकर बात टाल गए कि- 'बिहार की सेवा के बाद उनकी अब कोई इच्छा और आकांक्षा नहीं रह गई है.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'हमें तो बिहार की सेवा करते-करते अब हमारे मन में कोई इच्छा और आकांक्षा मन में नहीं रह गई है' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौंकाने वाला ऐसा बयान कोई पहली बार नहीं दिया है. इससे पहले भी सीएम नीतीश ने विधानसभा चुनाव- 2020 के दौरान अपना 'आखिरी चुनाव' बताकर वोट मांग चुके हैं.
बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था किसीएम नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. उनमें प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है. उनके बयान से उपजा विवाद सीएम नीतीश के बयान के बाद भले ही ठंडा पड़ जाए लेकिन इससे पहले बिहार की सियासत धधक चुकी है. इस मुद्दे को आरजेडी ने भी तुरंत लपककर तूल देना शुरू कर दिया है. आरजेडी ने कहा कि नीतीश 'पीएम मैटेरेयिल' हैं कि नहीं इस बारे में मांझी और सहनी से भी पूछ लें.