पटना : बिहार में जदयू के टूट और राजद में 17 विधायकों के शामिल होने के दावे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेबुनियाद और आधारहीन कहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी दावा किया जा रहा है उसकी कोई बुनियाद नहीं है. जदयू पूरी तरह एकजुट है.
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि जदयू के कई विधायक राजद के संपर्क में हैं और जल्द ही वे राजद में शामिल हो जाएंगे. राजधानी जलाशय का भ्रमण करते समय बुधवार को मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की. राजद द्वारा जदयू में टूट के किए गए दावे के सवाल पर नीतीश ने कहा 'छोड़िए न, सब बेकार बात है. कोई भी किसी भी प्रकार का दावा कर रहा है. सब बेबुनियाद है. उसमें कोई दम नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है.'