बागपत: मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं. इसमें योजना का लाभ उठाने वाले वर-वधु को सरकार से आर्थिक मदद के साथ जरूरी सामान भी दिया जाता है. साथ ही पार्टी का भी आयोजन होता है, जिसमें सभी को भोजन कराया जाता है. लेकिन, जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार की इस योजना को पलीता लगाने में लगे हैं. जिला प्रशासन की फाइल में भले ही सभी इंतजाम चुस्त-दुरुस्त और सटीक दिखाए गए हों लेकिन, उन हवा हवाई दावों की तस्वीर भी एक वीडियो के जरिए सामने आई है. जो वायरल हो रहा है.
ये वायरल वीडियो बागपत में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में खाना खाने के लिए मची लूट का है. खाने के इंतजाम की बदहाली के वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि लोगों को खाने के लिए कैसे जद्दोजहद करनी पड़ रही है. हालात इतने खराब नजर आए हैं कि वहां कार्यक्रम में पहुंचे कुछ लोगों को तो खाना भी नहीं मिल सका और उन्हें बिना खाना खाए खाली पेट ही घर लौटना पड़ा.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बागपत में सोमवार को 213 जोड़ो की शादी कराई गई, जिसमें 186 हिन्दू जोड़ों ने फेरे लिए तो 27 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह पढ़ा. लेकिन, इस बीच सामुहिक विवाह योजना की एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें कुछ घराती और बराती बिन खाना खाए ही घर को लौट गए. कुछ ने बड़ी जद्दोजहद करके खाना खाया. इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें खाने को लेकर मची लूट साफ-साफ दिखाई दे रही है. इस दौरान पूरे पंडाल में अफरा तफरी का माहौल भी नजर आया.
यही नहीं शादी समारोह में कुछ वर-वधु तो ऐसे भी थे जिन्हें खुद भी खाना नहीं मिल सका. वो इधर उधर खाने की प्लेट लेकर भटकते रहे. पंडाल के अंदर जहां खाने के स्टॉल लगे हुए थे, वहां पहुंचे बराती और घराती प्लेट लेकर एक के ऊपर एक मारा-मारी करते नजर आए. कुछ को खाना नसीब हो गया तो कुछ को भूखे पेट ही वहां से जाना पड़ा. हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy पर मंत्री नितिन अग्रवाल बोले, सपा नेता जनता का भटका रहे ध्यान, जानें राहुल गांधी पर क्या कहा