दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनखड़ की जगह ममता होंगी यूनिवर्सिटीज की चांसलर, बंगाल कैबिनेट ने दी मंजूरी - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Jun 6, 2022, 3:12 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी. साथ ही राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों के 'विजिटर' पद से हटाने और उनकी जगह राज्य के शिक्षा मंत्री को नियुक्त करने के एक अन्य प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी दे दी. अधिकारी ने कहा, 'कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को कृषि और स्वास्थ्य विश्वविद्यालयों सहित सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने के लिए अपनी सहमति दी है.'

यह प्रस्ताव 10 जून से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, बंगाल सरकार का ये फैसला राज्‍यपाल की शक्तियों को कम करने के इरादे से लिया गया है. नये नियम के तहत स्‍टेट यूनिवर्सिटी के चांसलर की भूमिका सीएम या उनके द्वारा नामित शिक्षाविद् संभालेंगे. राज्‍यपाल केवल यूनिवर्सिटी में उसी तरह विजिटर रहेंगे जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्‍ट्रपति होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details