हैदराबाद :तेलंगाना सशस्त्र संघर्ष की प्रतीक चकली ऐलम्मा को उनकी 126वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ऐलम्मा की लोकतांत्रिक लड़ाई की भावना को याद करते हुए उन्हें तेलंगाना कारीगर समुदायों की महिला चेतना और स्वाभिमान का प्रतीक बताया.
सीएम ने कहा कि सबसे पिछड़े वर्ग समुदाय में पैदा हुई ऐलम्मा ने तेलंगाना बहुजन समुदायों को प्रेरणा दी. वह एक महान लोकतांत्रिक थीं, जिन्होंने सशस्त्र संघर्ष के दिनों में, कानून के ढांचे के भीतर और न्याय के लिए अदालतों में अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी.
राव ने कहा कि ऐलम्मा की लोकतांत्रिक लड़ाई की भावना तेलंगाना राज्य के आंदोलन में बहुत अधिक आत्मसात की गई थी. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर चित्यला ऐलम्मा की जयंती का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ियों को उनके द्वारा की गई महान सेवा को याद रखने के लिए और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.