दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंकिता मर्डर केस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 लाख मुआवजे का ऐलान - दुमका न्यूज़

एकतरफा प्यार में दुमका की लड़की को पेट्रोल छिड़ककर मारे जाने की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान आया है. CM Hemant Soren ने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने का भी ऐलान किया है.

Ankita murder case dumka
Ankita murder case dumka

By

Published : Aug 29, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:35 PM IST

रांचीःएकतरफा प्यार में दुमका की लड़की अंकिता को जलाकर मारने की घटना (Ankita murder case Dumka) से उपराजधानी समेत पूरे प्रदेश में हंगामा मचा है. दुमका समेत पूरे प्रदेश में लोग आक्रोशित हैं और दोषी कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं विपक्षी दल भाजपा ने भी इस घटना को लेकर झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बयान दिया है. सीएम ने मृतका के परिजनों को दस लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में प्रेमी ने व्यवसायी की बेटी को लगाई आग, हालत नाजुक

सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आजकल समाज में कई तरह की बुरी घटनाएं घट रहीं हैं. यह वारदात दिल तोड़ने वाली है और कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम कोशिश करेंगे कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले. ऐसे अपराधियों को क्षमा नहीं किया जा सकता. इनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मौजूदा कानूनों को और कड़ा किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

फास्ट ट्रैक सुनवाईःइसके अलावा एक अन्य ट्वीट में सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा है कि अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन के लिए निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक को भी इस मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया है.

क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता नेः इससे पहले अंकिता हत्याकांड (Dumka Ankita murder case) को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उपराजधानी में जिस तरह की घटना हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है. इस पर हमारी सरकार गंभीर है. इस केस को रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस मानकर इस पर काम किया जा रहा है. जो भी आरोपी हैं उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस घटना में स्पीडी ट्रायल कराकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम रघुवर दास का आरोप, झारखंड में बढ़ी जिहादी गतिविधियां, लव जिहाद की शिकार हुई अंकिता

रघुवर बोले-लव जिहाद का शिकारःइधर, इस घटना पर सियासत गर्म हो गई है. दुमका के अंकिता हत्याकांड पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड शर्मसार है, दुखी है. दुमका की हमारी बेटी अंकिता को एक वहशी शाहरुख ने अपने सनकीपन के कारण जिंदा जला दिया. उस बेटी ने अपने प्राण त्याग दिए. वोट बैंक और तुष्टीकरण का नतीजा है झारखंड की बेटी अंकिता की नृशंस हत्या. शाहरुख नाम के अपराधी ने अंकिता पर पेट्रोल डाल कर जला डाला, लेकिन मुख्यमंत्रीजी के मुंह आज तक एक आह तक नहीं निकली.इसे तुष्टिकरण नहीं कहें, तो क्या कहें. एक ओर हेमंत सरकार उपद्रवी नदीम को एयर एंबुलेंस से भेजकर सरकारी खर्च पर इलाज करवा रही है. दूसरी ओर झारखंड की बेटी अंकिता को उसी के हाल पर छोड़ दिया गया. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से अंकिता के हत्यारे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर एक सप्ताह में फांसी दिलाने की मांग की.

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है, हेमंत सरकार के सत्ता में आने के बाद से झारखंड में जिहादी ताकतें सक्रिय हो गईं हैं. लव जिहाद के मामले भी बढ़ गए हैं. सोची-समझी रणनीति के तहत हमारी बच्चियों को टारगेट किया जा रहा है. संथाल की डेमोग्राफी में व्यापक बदलाव किया जा रहा है. कई क्षेत्रों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं. धर्मांतरण, गौतस्करी जैसे मामले वहां आम हो गए हैं, लेकिन हमारे राज्य के मुखिया को यह दिखाई नहीं देगा.

यह है पूरा मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (FJMCH)में भर्ती अंकिता के परिजनों से पूछताछ की है. बाद में उसे रिम्स भेज दिया गया, यहां उसने दम तोड़ दिया. तभी से लोग आक्रोशित हैं. फिलहाल दुमका में धारा 144 लागू कर दी गई है.

मरने से पहले अंकिता ने की थी ये अपील: मालूम हो दुमका की अंकिता की शनिवार देर रात रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने से पहले उसने अपील की थी कि उसके गुनाहगार को कड़ी से कड़ी सजा मिले. अंकिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंकिता ने अपने साथ हुई वारदात के बारे में भी बताया है. उसने आरोपियों का नाम भी लिया है. साथ ही उसने प्रशासन से अपील की है कि जिस तरह से तड़पते हुए वो मर रही है, उसी तरह से उसके गुनाहगारों को भी मौत की सजा दी जाए.

Last Updated : Aug 29, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details