जयपुर. राजस्थान में 40 लाख महिलाओं को आज से स्मार्टफोन मिलने की शुरुआत हो जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के बिड़ला सभागार में स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने बीते बुधवार को मानगढ़ में एक छात्रा को स्मार्टफोन सौंप कर इसकी शुरुआत की थी. जयपुर में सरकार की ओर से बनाए छह सेंटर्स पर मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे. इसके अलावा जिले भर में पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 शिविर भी लगाए जाएंगे. जिन लाभार्थियों को गुरुवार को फोन दिए जाएंगे, उनको उस कैंप से जुड़ी जरूरी जानकारी का मैसेज बुधवार शाम तक भेज दिया गया था. जिन लाभार्थियों का प्रथम चरण में मोबाइल के लिए नाम आया है, उनको भी इससे जुड़ा मेसेज भेज दिया गया है. योजना में स्मार्टफोन वितरण संबंधित जानकारी जनसूचना पोर्टल और टोल फ्री नंबर 181 पर ली जा सकती है. इसके अलावा लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच जनसूचना पोर्टल और ई-मित्र प्लस मशीन के जरिए भी करवा सकता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाने की बजट में घोषणा की थी.
5 प्रोसेस पूरा करते ही 10 मिनट में मिल जाएगा फोन :स्मार्ट फोन वितरण के लिए पांच चरणों को पूरा करना होगा, जिसमें सेंटर पर पहुंचने के बाद लाभार्थी को पांच प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा, जिसमें उसे 10 से 15 मिनट का समय लगेगा। लाभार्थियों को शिविर में जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन साथ लाना जरूरी होगा। सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को साथ में आईडी कार्ड / एनरोलमेंट कार्ड और विधवा नारी को पीपीओ साथ लाना होगा.
-कैम्प में IGSY पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा.
- लाभार्थी के फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा.
- तीन तरह के फॉर्म प्रिंट लेकर लाभार्थी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम और डाटा प्लान चयन करेगा.
- फिर मोबाइल कंपनी कांउटर से मोबाइल फोन का चयन होगा। साथ ही लाभार्थी के दस्तावेजों को स्कैन कर IGSY पोर्टल पर दर्ज और अपलोड किया जाएगा.
-प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी के ई-वॉलेट में सरकार 6800 रुपए जमा करेगी ।लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपए मोबाइल फोन, 675 रुपए सिम कार्ड और इंटरनेट डेटा प्लान के लिए जमा किए जाएंगे.