दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में आई चोट, चिकित्सकों ने 7 दिन के बेड रेस्ट की दी सलाह

सीएम अशोक गहलोत के पैर में चोट आई है. जिसकी वजह से उन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां एक घंटे के ट्रीटमेंट के बाद डिस्चार्ज कर दिया.

Chief Minister Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत के पैर में चोट आई है.

By

Published : Jun 29, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 10:24 PM IST

सीएम अशोक गहलोत के पैर में चोट आई है.

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर की अंगुली में चोट आई है. उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां एक घंटे तक चले ट्रीटमेंट के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. सीएम गहलोत के दोनों पैरो में चोट आई है. चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन के बेड रेस्ट की सलाह दी है. वहीं, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सीएम गहलोत की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा ने बाताय कि 7 दिन के बेड रेस्ट की सलाह दी है, इसके बाद डॉ जांच करेंगे और आगे इलाज की रूपरेखा बनाएंगे. उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत सीएमआर में फर्श से टकराकर गिर गए थे, इस दौरान उनके दोनों पैरों में चोट आई है. दाएं पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया, वही बाएं पैर में माइनर फ्रैक्चर है.

वहीं, सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत अब ठीक हैं. चोट लगने से उनके बाएं पैर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर और दाएं पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया है. इलाज के बाद सीएम अशोक गहलोत अस्पताल से मुख्यमंत्री निवास आ गए हैं. सीएम अशोक गहलोत के साथ एसएमएस अस्पताल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे थे.

पढे़ं :मंच से बोले सीएम गहलोत- जनता ही हमारी माई बाप, जो मांगा हमने दिया और जितना मांगोगे उतना देंगे

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आवास पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की बैठक लेने वाले थे. बैठक में जाते वक्त अचानक सीएम गहलोत के पैर में चोट लग गई. जिसके बाद उन्हें तत्काल सवाई मानसिंह अस्पताल इमरजेंसी में ले जाया गया.

हो सकती है मंत्रि परिषद की बैठक स्थगितः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में चोट लगने के बाद अब यह माना जा सकता है कि शुक्रवार को सुबह होने वाली मंत्रि परिषद की बैठक भी अगले 2 दिन के लिए स्थगित की जा सकती है. डॉक्टर अभी यह देख रहे हैं कि चोट कितनी गहरी है. जिस हिसाब से सीएम गहलोत को तत्काल इमरजेंसी में ले जाया गया है, उससे यह माना जा रहा है कि डॉक्टर उन्हें अगले दो-तीन दिन के लिए बेड रेस्ट की सलाह दे सकते हैं.

Last Updated : Jun 29, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details