जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर की अंगुली में चोट आई है. उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां एक घंटे तक चले ट्रीटमेंट के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. सीएम गहलोत के दोनों पैरो में चोट आई है. चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन के बेड रेस्ट की सलाह दी है. वहीं, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सीएम गहलोत की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा ने बाताय कि 7 दिन के बेड रेस्ट की सलाह दी है, इसके बाद डॉ जांच करेंगे और आगे इलाज की रूपरेखा बनाएंगे. उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत सीएमआर में फर्श से टकराकर गिर गए थे, इस दौरान उनके दोनों पैरों में चोट आई है. दाएं पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया, वही बाएं पैर में माइनर फ्रैक्चर है.
वहीं, सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत अब ठीक हैं. चोट लगने से उनके बाएं पैर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर और दाएं पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया है. इलाज के बाद सीएम अशोक गहलोत अस्पताल से मुख्यमंत्री निवास आ गए हैं. सीएम अशोक गहलोत के साथ एसएमएस अस्पताल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे थे.