नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. मौका था आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक द्वारा पेश संकल्प प्रस्ताव पर अपनी बात रखने का. इस दौरान उन्होंने मोदी को आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री बताया. उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बीजेपी नेता के हवाले से कही गई बातों को सदन में सुनाया.
हालांकि, केजरीवाल ने बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया. देश की जनता से उन्होंने अपील की कि उन्हें इस बात को जरूर सुनना चाहिए कि अडानी और मोदी की दोस्ती आखिर क्या है. CM ने कहा कि एक बीजेपी नेता ने पिछले दिनों मोदी और अडानी के संबंध पर एक बात कही. बीजेपी नेता ने जो कहा उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आज तक अपनी पत्नी, मां, भाई, किसी के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन दोस्त के लिए जो कर रहे हैं सबको पता है. ऐसा क्यों?
ऐसी कौन सी दोस्ती है जो सब कुछ दांव पर लगा दियाः अपनी भाषण में आगे केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी इतने स्वार्थी आदमी है कि मामला अगर दोस्ती तक होता तो इतना नहीं करते. मोदी जी सारी एजेंसियों से अडानी को बचाने में लगे हैं. मैं जानने के लिए उत्सुक हो गया कि आखिर ऐसी क्या दोस्ती है कि उसको बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं. उसने (BJP नेता) बताया कि अडानी तो केवल फ्रंट है. अडानी में सारा पैसा मोदी का लगा है. मैंने कहा कि यह कैसे हो सकता है? तो उसने बताया कि अडानी के अंदर सारा पैसा मोदी का लगा है. अडानी सिर्फ मोदी जी का पैसा मैनेज करता है. उसको 10, 15 या 20 फीसदी कमीशन मिलता है. बाकी सारा पैसा मोदी जी का लगा है. अगर कल को इसकी ईडी, सीबीआई की जांच हो गई तो अडानी नहीं डूबेगा मोदी डूबेंगे.