दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Arvind Kejriwal on PM Modi: CM केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री कम पढ़े लिखे हैं, उन्हें कम समझ में आता है - दिल्ली विधानसभा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में एक बार फिर उन्होंने जमकर निशाना साधा. इस बार अडानी से रिश्ते को लेकर नए-नए खुलासे भी किए. पढ़ें उन्होंने क्या-क्या कहा...

gfg
f

By

Published : Mar 28, 2023, 6:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. मौका था आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक द्वारा पेश संकल्प प्रस्ताव पर अपनी बात रखने का. इस दौरान उन्होंने मोदी को आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री बताया. उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बीजेपी नेता के हवाले से कही गई बातों को सदन में सुनाया.

हालांकि, केजरीवाल ने बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया. देश की जनता से उन्होंने अपील की कि उन्हें इस बात को जरूर सुनना चाहिए कि अडानी और मोदी की दोस्ती आखिर क्या है. CM ने कहा कि एक बीजेपी नेता ने पिछले दिनों मोदी और अडानी के संबंध पर एक बात कही. बीजेपी नेता ने जो कहा उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आज तक अपनी पत्नी, मां, भाई, किसी के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन दोस्त के लिए जो कर रहे हैं सबको पता है. ऐसा क्यों?

ऐसी कौन सी दोस्ती है जो सब कुछ दांव पर लगा दियाः अपनी भाषण में आगे केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी इतने स्वार्थी आदमी है कि मामला अगर दोस्ती तक होता तो इतना नहीं करते. मोदी जी सारी एजेंसियों से अडानी को बचाने में लगे हैं. मैं जानने के लिए उत्सुक हो गया कि आखिर ऐसी क्या दोस्ती है कि उसको बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं. उसने (BJP नेता) बताया कि अडानी तो केवल फ्रंट है. अडानी में सारा पैसा मोदी का लगा है. मैंने कहा कि यह कैसे हो सकता है? तो उसने बताया कि अडानी के अंदर सारा पैसा मोदी का लगा है. अडानी सिर्फ मोदी जी का पैसा मैनेज करता है. उसको 10, 15 या 20 फीसदी कमीशन मिलता है. बाकी सारा पैसा मोदी जी का लगा है. अगर कल को इसकी ईडी, सीबीआई की जांच हो गई तो अडानी नहीं डूबेगा मोदी डूबेंगे.

यह भी पढ़ेंः Adani Issue: दिल्ली विधानसभा में अडानी और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा, आप विधायक ने रखा संकल्प प्रस्ताव

केजरीवाल ने कहा कि मैंने उसको कहा कि उनको पैसे की क्या जरूरत है, आगे- पीछे कोई नहीं. उनको क्या पैसे की जरूरत है? केजरीवाल ने बीजेपी नेता के हवाले से कहा कि पैसे की हवस होती है. दुनिया में इतने बड़े-बड़े अमीर आदमी है. पैसे की हवस होती है. जिस दिन अडानी दुनिया का सेकंड रिचेस्ट मैन बना था, उस दिन अडानी नहीं बना था, मोदी जी सेकंड रिचेस्ट मैन बने थे. मोदी जी का ख्वाब है कि दुनिया का रिचेस्ट मैन बनना.

देश बुरे वक्त से गुजर रहाःकेजरीवाल ने कहा कि मुझे ज्यादा चिंता इस बात की है कि प्रधानमंत्री कम पढ़े लिखे हैं. उन्हें कम समझ में आता है. कहीं भी जाते हैं विदेश से कोई आता है तो बोलते हैं फोटो खींच लें. पार्क में घूमते हैं. लेकिन गोरे लोग भोले-भाले नहीं होते. वह यूँ ही नहीं बोलते की मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उसके बदले दस्तावेज पर साइन कराते हैं. ईस्ट इंडिया कंपनी वाले भी राजा महाराजा को तब समझ नहीं थी तो ऐसे उनके दरबार में आते थे. उनकी तारीफ करते थे और किस-किस चीज पर साइन करा लेते थे और अंग्रेजों ने सब कब्जा कर लिया था. वह हाल अब हो रहा है. इस वक्त देश बुरे वक्त से गुजर रहा है. मुझे लगता है आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री. जिन्होंने देश को इतना लूटा है और उसके ऊपर कम पढ़े-लिखे, कोई कुछ भी साइन करा कर के ले जाता है.

यह भी पढ़ेंः Deadline to link PAN with Aadhaar: पैन को आधार से जोड़ने की समयसीमा अब 30 जून

ABOUT THE AUTHOR

...view details