दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, CM शिवराज का बड़ा ऐलान, महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी - एमपी में डीए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज में हर शाला-स्मार्ट शाला कार्यक्रम में दानदाता शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के सभी शिक्षकों के प्रति आदर प्रदर्शित करते हुए उनके महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा करता हूं.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Jan 22, 2023, 10:49 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए 2023 का गणतंत्र दिवस खुशखबरी लेकर आने वाला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर राज्य के 5 लाख नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, जन-सहयोग से जिले की हर क्लास को स्मार्ट क्लास बना कर आज सीहोर जिले के शिक्षकों ने इतिहास रचा है. शिक्षकों ने अपने खून-पसीने की कमाई से 4 करोड़ 25 लाख रूपए इकट्ठे किए और जिले के 1552 विद्यालयों को 1630 स्मार्ट टीवी प्रदान किए. जिले के जन-प्रतिनिधियों और प्रशासन ने भी इसमें पूरा सहयोग किया.

4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा:अब चुनावी साल है और कर्मचारी कई मांगों को लेकर सरकार से नाराज भी चल रहे हैं. इसलिए सरकार 26 जनवरी को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. वित्त विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि, सीएम ने कहा कि, प्रदेश के विकास में सरकार के साथ समाज के सहयोग का यह अनुकरणीय उदाहरण है. यह अद्वितीय कार्य पूरे प्रदेश को प्रेरणा देगा. मैं आज जिले के अध्यापकों का अभिनंदन करने और उनका धन्यवाद ज्ञापित करने आया हूं. मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे इसी पवित्र भावना के साथ कार्य करें और प्रदेश के हर विद्यालय को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनाएं. मैं शिक्षकों के प्रति आदर प्रदर्शित करते हुए उनके महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूं.

MP: सीहोर में जब CM शिवराज बने योगगुरु, स्कूली बच्चों के सामने किया कपालभाति व अनुलोम-विलोम

मेधावी विद्यार्थियों को सीएम ने किया सम्मानित:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अभी हमारे अध्यापक और शिक्षकों ने इस जिले के स्कूलों की सूरत बदलने का अभियान प्रारंभ किया. अभी जो महंगाई भत्ता उनको मिलता है. उसमें आपके काम से प्रेरित होकर 4% बढ़ोतरी की घोषणा करता हूं. सीहोर जिले में शिक्षकों ने अपने वेतन एवं जन सहयोग से 4 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई और इससे 1552 स्कूलों में 1630 स्मार्ट टीवी दिए गए. मुख्यमंत्री के साथ 'हर शाला-स्मार्ट शाला' कार्यक्रम में साधना सिंह भी शामिल हुईं थीं. मुख्यमंत्री ने दानदाता शिक्षकों, जन-प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के समाधानकारक उत्तर दिए और उन्हें प्राणायाम करके बताया. मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details