सीहोर। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए 2023 का गणतंत्र दिवस खुशखबरी लेकर आने वाला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर राज्य के 5 लाख नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, जन-सहयोग से जिले की हर क्लास को स्मार्ट क्लास बना कर आज सीहोर जिले के शिक्षकों ने इतिहास रचा है. शिक्षकों ने अपने खून-पसीने की कमाई से 4 करोड़ 25 लाख रूपए इकट्ठे किए और जिले के 1552 विद्यालयों को 1630 स्मार्ट टीवी प्रदान किए. जिले के जन-प्रतिनिधियों और प्रशासन ने भी इसमें पूरा सहयोग किया.
4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा:अब चुनावी साल है और कर्मचारी कई मांगों को लेकर सरकार से नाराज भी चल रहे हैं. इसलिए सरकार 26 जनवरी को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. वित्त विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि, सीएम ने कहा कि, प्रदेश के विकास में सरकार के साथ समाज के सहयोग का यह अनुकरणीय उदाहरण है. यह अद्वितीय कार्य पूरे प्रदेश को प्रेरणा देगा. मैं आज जिले के अध्यापकों का अभिनंदन करने और उनका धन्यवाद ज्ञापित करने आया हूं. मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे इसी पवित्र भावना के साथ कार्य करें और प्रदेश के हर विद्यालय को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनाएं. मैं शिक्षकों के प्रति आदर प्रदर्शित करते हुए उनके महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूं.