दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार बनाने की कवायद तेज, राज्यपाल को सौंपी गई निर्वाचित विधायकों की सूची - handed over the list of elected members

विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं. ऐसी संभावना है कि दीपावली के बाद अगले सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है और नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

सरकार बनाने की कवायद होगी तेज
सरकार बनाने की कवायद होगी तेज

By

Published : Nov 12, 2020, 3:13 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 72 घंटे बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सभी नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दी है. एचआर श्रीनिवास ने आज राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और यह सूची सौंपी. इसके बाद राज्यपाल बहुमत के आधार पर दलों को सरकार बनाने का न्योता देंगे.

29 नवंबर को समाप्त होगा 16वीं विधानसभा का कार्यकाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए ने 125 सीट लाकर जीत हासिल की है. ऐसे में अब नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. चूंकि 29 नवंबर को 16वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में यह जरूरी है कि इससे पहले नई सरकार का गठन किया जाए. इसी क्रम में आज निर्वाचन विभाग सभी नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल फागू चौहान को सौंपी.

बयान देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास

एनडीए को सरकार बनाने के लिए न्यौते का इंतजार
बता दें कि सभी 243 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. एनडीए को बहुमत से अधिक आंकड़ा हासिल है. ऐसे में अब एनडीए को राजभवन से सरकार बनाने के लिए न्यौते का इंतजार है. वहीं, सूची सौंपने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि यह एक प्रक्रिया है, चुनाव परिणाम आने के बाद सभी नव निर्वाचित सदस्यों की सूची राज्यपाल को सौंपी जाती है. हमने भी प्रोटोकॉल का पालन किया है और राज्यपाल को सूची सौंपी है.

'सभी को संतुष्ट करने की गई कोशिश'
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न दलों द्वारा किये गए शिकायत पर कहा कि हमने सभी को संतुष्ट करने की कोशिश की है. जिन्होंने भी शिकायत की थी सभी की शिकायत को गंभीरता पूर्वक देखा गया था और जिन दलों ने शिकायत की है उन्हें कहा गया है कि अगर गंभीर आरोप से संबंधित आपके पास दस्तावेज हैं, तो वह आप आयोग को उपलब्ध करवाएं.

अगले सप्ताह हो सकता है नई सरकार का गठन
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत प्राप्त होने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं और ऐसी संभावना है कि दीपावली के बाद अगले सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है.

बिहार में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने की राह पर बढ़ते हुए नीतीश कुमार अगले सप्ताह सोमवार (16 नवंबर) या उसके बाद शपथ ग्रहण कर सकते हैं. इससे पहले नवंबर के अंत में वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर वह राज्यपाल को इस्तीफा भेज सकते हैं.

सातवीं बार शपथ लेंगे नीतीश!
बता दें कि नवीन पटनायक पांच बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे हैं, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान चार बार, सिक्किम के चामलिंग (1994 से अब तक) बंगाल में ज्योति बसु (1977 से 2000) तक मुख्यमंत्री रहे हैं. जब नीतीश कुमार शपथ लेंगे तो यह उनका सातवीं बार शपथ ग्रहण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details