नई दिल्ली : मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम (K V Subramanian) ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत में उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से पुनरुद्धार हो रहा है, उससे चालू वित्त वर्ष में अथर्व्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
निकट भविष्य के लिए परिदृश्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'हमें सतर्क रहते हुए उम्मीद करनी चाहिए और कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को देखते हुए सतर्कता जरूरी है.'
सुब्रमण्यम ने कहा कि मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए यह बताना मुश्किल है कि अर्थव्यवस्था सकारात्मक दायरे में तीसरी तिमाही में आएगी या फिर चौथी तिमाही में.