दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chidambaram's Sarcasm On Electoral Bonds: चुनावी बॉन्ड को लेकर चिदंबरम का कटाक्ष बोले- गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद - Chidambarams sarcasm on electoral bonds

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने चुनावी बॉन्ड को लेकर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड के बदले में सरकार चंदा देने वाले को गोपनीय तरीके से चंदा देने वाले को लाभ पहुंचा रही है.

Chidambaram's sarcasm on electoral bonds
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम

By

Published : Mar 7, 2023, 11:13 AM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले चंदे का उल्लेख किया. मंगलवार को उन्होंने कहा कि यह चंदा और इसकी एवज में लाभ गोपनीय तरीके से दिया और लिया जाता है. पूर्व वित्त मंत्री ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद. उन्होंने ट्वीट किया कि अब तक 12,000 करोड़ रुपये की कीमत के चुनावी बॉन्ड बिके हैं. इनका ज्यादातर हिस्सा कारोबारी समूहों ने खरीदा और भाजपा को गुपचुप तरीके से चंदा दे दिया.

पढ़ें : चुनावी बॉन्ड योजना के विरुद्ध दायर याचिकाओं पर जनवरी के अंतिम हफ्ते में सुनवाई

कांग्रेस नेता ने कहा कि कारोबारी समूह गैर-पारदर्शी चुनावी बॉन्ड व्यवस्था के जरिये चंदा देने के लिए आतुर क्यों हैं? कॉरपोरेट समूह चुनावी बॉन्ड के जरिये चंदा इसलिए नहीं देते कि वे लोकतंत्र से प्यार करते हैं. कॉरपोरेट चंदा उन लाभ का आभार जताने का एक माध्यम होता है, जो उन्हें अतीत के वर्षों में मिले हैं. चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह स्पष्ट समझौता है. लाभ गुपचुप ढंग से पहुंचाए जाते हैं. इनाम भी गोपनीय तरीके से मिलता है. हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद.

पढ़ें : चुनावी बांड योजना में संशोधन के संबंध में याचिका पर सुनवाई करेगा SC

गौरतलब है कि पूर्व सीईसी ओपी रावत ने भी चुनावी बॉण्ड में पारदर्शिता के लिए 'इंडिपेंडेंट वाचडॉग' नियुक्त किये जाने की बात कही थी. सोमवार को उन्होंने कहा था कि चुनावी बॉण्ड में पारदर्शिता का अभाव बना हुआ है. चुनावी फंडिंग की इस योजना को दुरुस्त करने के लिए एक 'स्वतंत्र निगरानीकर्ता' (इंडिपेंडेंट वाचडॉग) की नियुक्ति की आवश्यकता है, जिसे सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून से बाहर रखा जाना चाहिए. रावत ने 'भाषा' को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि चुनावी बॉण्ड का मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में लंबित है.

पढ़ें : सरकार ने इलेक्टोरल बांड बेचने की दी मंजूरी, एक से 10 जुलाई तक होगी बिक्री

उन्होंने कहा कि वही इस बारे में आगे का रुख तय करेगा लेकिन उनके सुझाव के माध्यम से इस योजना को बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चुनावी बॉण्ड में अभी जो पारदर्शिता का अभाव है, इसे अगर दुरुस्त करना है तो इसका एक ही तरीका नजर आता है. कोई एक ऐसा स्वतंत्र वाचडॉग हो जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से केवाईसी के रिकार्ड को देखकर यह प्रमाणित करे कि सभी चीजें योजना के प्रवाधानों के अनुरूप हो रही हैं. उन्होंने कहा कि यह निगरानीकर्ता यह भी सुनिश्चित करेगा कि चाहे वह सत्ताधारी पार्टी हो या कोई दूसरा दल, किसी को भी कोई अवांछित जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

पढ़ें : चुनावी बॉण्ड में सरकारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा कांग्रेस का वाकआउट

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details