दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिदंबरम का वित्त मंत्री पर निशाना, कहा- किसानों की समस्या को समझने के लिए गांवों में नंगे पैर टहलें - किसानों की समस्या को जानने के लिए भारत के गांवों में नंगे पांव टहलें.

प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत विफल होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए सुझाव दिया कि विरोध कर रहे किसानों की समस्या को समझने के लिए वह भारत के कृषि-निर्भर गांवों में नंगे पांव टहलें.

चिदंबरम का वित्त मंत्री पर निशाना
चिदंबरम का वित्त मंत्री पर निशाना

By

Published : Sep 9, 2021, 10:59 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. इसके साथ-साथ उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी हमले किए. उन्होंने वित्त मंत्री पर कटाक्ष औऱ सुझाव देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों की समस्या को जानने के लिए भारत के गांवों में नंगे पांव टहलें.

सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वित्त मंत्री और उनकी टीम को भारत के कृषि-निर्भर गांवों में नंगे पैर चलना चाहिए. चिदंबरम ने आगे लिखा कि उन्हें चाहिए शहरों और कस्बों में निम्न मध्यम वर्ग और गरीबों के घरों में भी जाकर पता करें कि वे क्या कमाते हैं, खाते हैं, पहनते हैं आदि.

बता दें, किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020 को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें, पिछले दिनों मुजफ्फरनगर और करनाल में किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत भी की थी. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक किसान इसी तरह अपना प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details