नई दिल्ली : केंद्र ने सोमवार को आठ आर्थिक राहत उपायों की घोषणा की है. पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने मंगलवार को सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि क्रेडिट गारंटी क्रेडिट नहीं है. यह अधिक कर्ज है और कोई भी बैंकर व्यापार के लिए कर्ज नहीं देगा.
एक ट्वीट में चिदंबरम ने कहा, 'क्रेडिट अधिक कर्ज है. कोई भी बैंकर कर्ज में डूबे व्यवसाय को उधार नहीं देगा. कर्ज के बोझ से दबे या नकदी की कमी वाले व्यवसाय अधिक ऋण नहीं चाहते हैं, उन्हें गैर-ऋण पूंजी की जरूरत है. अधिक आपूर्ति का मतलब अधिक मांग (खपत) नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'इसके विपरीत, अधिक मांग (खपत) अधिक आपूर्ति को गति प्रदान करेगी और ऐसी अर्थव्यवस्था में मांग (खपत) नहीं बढ़ेगी, जहां नौकरियां चली गई हैं और आय/मजदूरी कम हो गई है.'
उन्होंने कहा, 'इस संकट का जवाब लोगों के हाथ में पैसा डालना है, खासकर गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लिए.'
6,28,993 करोड़ रुपये के राहत उपायों की घोषणा की थी