नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध किया था. इसी क्रम में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक ट्वीट किया है, जिस पर कई प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं. चिदंबरम ने लिखा कि उन्हें तीन-तीन पुलिसकर्मियों ने धक्का मारा, और उसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ गया.
चिदंबरम ने आगे लिखा कि डॉक्टर ने 'हेयरलाइन क्रेक' को लेकर आशंका जताई है. लेकिन उनके अनुसार डॉक्टरों ने यह भी कहा कि अगर ऐसा है, तो यह अपने आप अगले 10 दिनों में ठीक हो जाएगा. इसके बाद चिदंबरम ने लिखा कि वह बहुत ही लकी हैं कि सिर्फ हेयरलाइन क्रेक हुआ. वह कल फिर सामान्य दिनों की तरह ऑफिस जाएंगे.
दूसरी ओर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया.’’