दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: 'लेग पीस' टूटा तो मालकिन संग थाने पहुंचा मुर्गा, लगाई इंसाफ की गुहार

बिहार के बेतिया में एक अजीबो-गरीब मामला थाने पहुंचा. एक मुर्गा इंसाफ मांगने थाने की चौखट तक पहुंच गया. मुर्गे की मालकिन भी उसके साथ थीं. उन्होंने बताया कि कैसे इस मुर्गे की ये दशा हुई है. महिला ने मुर्गे का पैर तोड़ने वाले पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
cock reached police station to get justice Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 4:02 PM IST

मालकिन के साथ थाना पहुंचा मुर्गा.

पश्चिम चंपारण : बिहार के बेतिया के योगापट्टी थाने में गजब का नजारा देखने को मिला. एक मुर्गा अपनी मालकिन के साथ थाने पहुंचा और दारोगा से इंसाफ मांगने लगा. मुर्गा न्याय की उम्मीद लिए टूटी टांग के सहारे थाने की चौखट पर बैठ गया. मुर्गा की मालकिन ने बताया कि पड़ोसियों से विवाद हुआ था जिसके बाद उन लोगों ने मुर्गे को अकेला पाकर हमला कर दिया, जिसमें उसका एक पैर टूट गया. अब पुलिस ही उसे न्याय दिला सकती है.

ये भी पढ़ें-देखिए शराबी मुर्गे को, जो दारू गटकने के बाद ही शुरू करता है खाना-पीना

पड़ोसियों ने तोड़ा मुर्गे का 'लेग पीस': दरअसल, घटना योगापट्टी थाना अंतर्गत बलुआ प्रेगवा गांव की है. गौरी देवी के मुर्गा का पैर पड़ोसियों ने मारकर तोड़ दिया. महिला ने बताया कि पड़ोसियों से काफी दिनों से विवाद था. कल पड़ोसियों ने मुर्गा को अकेले देख उसकी टांग तोड़ दी. इसलिए अब मुर्गा कि लड़ाई थाना तक पहुंच गई है. मुर्गा की मालकिन अपने मुर्गा के साथ योगापट्टी थाना पहुंची है और पड़ोसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया.

'मुर्गे की अपील' पर केस दर्ज: मुर्गे को क्या पता कि ये वही बिहार है जिसकी राजधानी से सटा फतुहा जल रहा था और कार्रवाई के नाम पर क्या हुआ सबको पता है. बिहार में क्राइम चरम पर पहुंच गया लेकिन नतीजा सिर्फ खानापूर्ति तक ही सिमट कर रह गया, बिहार में विवादित बयानों की बाढ़ आई हुई है, विपक्ष कह रहा है कोई कार्रवाई नहीं हो रही, लेकिन जब एक मुर्गा की टांग टूटी तो दारोगा जी का कलेजा पसीज गया. ऑफ द रिकॉर्ड कह दिया 'दोषियों को बख्शेंगे नहीं.'

'बर्ड एक्ट के तहत होगी कार्रवाई': पास ही खड़े लोगों ने पूछ लिया दारोगा साहब किस एक्ट में कार्रवाई होगी तो थानाध्यक्ष मनोज कुमार थोड़ी देर असमंजस में पड़ गए फिर बोले, ''बर्ड एक्ट के तहत केस दर्ज किए हैं. इसी के तहत आरोपियों पर कार्रवाई होगी. मुर्गे को न्याय मिलेगा.''

टूटी टांग से मुर्गे पर 'आफत' : मुर्गे की मालकिन ने बताया कि ''द्वार पर मुर्गा-मुर्गी चला जाता था तो पड़ोसी मारते थे. बकरी चली जाती थी उसे भी पीटते थे. लड़के और बच्चों को भी जाने पर मारपीट करते थे. हमारे मुर्गा को न्याय चाहिए.'' जब महिला से पूछा गया कि टूटी टांग वाले मुर्गे का क्या करेंगी? पैर पर प्लास्टर लगवाएंगी? तो महिला बोली ''मुर्गे को लेकर हम घर लौटेंगे और बना कर खा जाएंगे.'' फिर लोगों ने पूछा कि तब गवाही कौन देगा? केस तो दर्ज हो गया है. महिला ने कहा कि ''वीडियो रिकॉर्ड कर लिए हैं उसी को दिखाया जाएगा''

Last Updated : Feb 24, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details