छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ के थोटामाल गांव में कुएं के किनारे पर एक मां कपड़े धोने जा रही थी, लेकिन उसके पहले ही उसके दो मासूम बच्चे को कुएँ के किनारे पहुंच गए और खेल-खेल में वे कुएं में डूब गए. बच्चों को पानी में डूबता देख मां ने भी बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन तीनों की ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांव के किनारे टेंपररी बने कुएं में हुआ दर्दनाक हादसा:बिछुआ थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने बताया कि "थोटामाल गांव की रहने वाली प्रमिला पिपले कपड़े धोने के लिए गांव के पास ही बने टेंपरेरी कुएं पर जा रही थी, मां को कुए पर जाते देख 7 वर्ष के चंचलेश और 5 वर्ष के चिराग ने भी मां के साथ दौड़ लगा दी. मां कुए पर पहुंचती इसके पहले ही बच्चे वहां पहुंच गए और पानी में अठखेलियां करने लगे, देखते देखते ही दोनों बच्चे पानी में डूब गए. बाद में जब प्रमिला ने बच्चों को डूबता देता तो उन्हें बचाने के लिए उसने भी कुएं मे छलांग लगा दी, लेकिन मां की कोशिश नाकाम रही और दोनों बच्चों समेत मां की मौत हो गई."