छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश में लव जिहाद कानून बनाने की तैयारी है. मसौदा भी तैयार कर लिया गया है. वहीं लव जिहाद से जुड़ा एक मामला छिंदवाड़ा में सामने आया है. युवती ने धर्म विशेष के युवक पर आरोप लगाया है कि आरोपी एक साल से पीड़िता के नाम की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट कर रहा है. पीड़िता को अश्लील वीडियो भेजता है. आरोपी पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करके शादी का दबाव भी बना रहा है. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के परिवार को जान से मारने और शादी नहीं करने पर युवती पर एसिड फेंकने की धमकी दी है, जिसकी वजह से पूरे परिवार का जीना हराम हो गया है.
पीड़िता ने ईटीवी भारत को बताई आपबीती
पीड़िता ने ईटीवी भारत को बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसे परेशान कर रहा है. अलग-अलग सिम से फोन भी करता था. इसकी शिकायत एसपी ऑफिस से लेकर संबंधित पुलिस चौकी और साइबर सेल में की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. मैंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर लोगों से मदद मांगी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
ईटीवी भारत को जानकारी देती पीड़िता पढ़ेंःमध्य प्रदेश : 'लव जिहाद' में 10 साल तक की सजा, विधेयक का मसौदा तैयार
घर से निकलना और जीना हुआ दूभर
पीड़िता ने बताया कि मामला सामने आने के बाद मेरा घर से निकलना दूभर हो गया था. लोग मेरे और परिवार के बारे में तरह-तरह की बातें करते थे. इस सूरत में मैंने इसके खिलाफ लड़ने की ठानी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन शुरुआती समय में पुलिस ने मामले में सख्ती नहीं दिखाई, जिसकी वजह से मुझे सोशल मीडिया का सहारा लेने पड़ा और लोगों से मदद की गुहार लगाई.
पुलिस पर लगे थे कार्रवाई नहीं करने के आरोप
युवती ने आरोप लगाया कि वह 6 महीने से शिकायत कर रही है, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. वीडियो जारी करने पर कई हिंदू संगठन समर्थन में उतरे. साथ ही पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. तब जाकर पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया है.
मामले में एसपी विवेक अग्रवाल का कहना है कि पीड़िता ने अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या मामला लव जिहाद का है. एसपी ने कहा कि मामला सोशल मीडिया पर युवती को ब्लैकमेल करने का था. वह धमका रहा था. कार्रवाई की गई है.
हिंदू संगठन बता रहे लव जिहाद
हिंदू संगठन पूरे मामले को लव जिहाद बता रहे हैं. संगठनों का कहना है कि युवक सोशल मीडिया के जरिए युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. इस तरह के मामलों को पुलिस प्रशासन गंभीरता से ले.