नई दिल्ली :दिल्ली केछावला में रेस्तरां के कर्मचारी की हत्या (restaurant employees murder) मामले की गुत्थी को दिल्ली पुलिस (delhi police) की स्पेशल सेल ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड का लिंक लंदन तक होने का पता चला है. पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हत्यारे को लंदन के कुछ लोगों ने सुपारी दी थी. इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया है.
नाबालिग से पुलिस को पता चला कि लंदन में बैठे कपिल सांगवान और संजू ने रेस्तरां मालिक की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. लेकिन गलती से होटल मालिक की जगह उनके कर्मचारी की हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को छावला इलाके में एक रेस्तरां में 18 वर्षीय कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई थी कि मोमोज देने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ है. इस हत्याकांड से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था, जिसमें दो नाबालिग देखे गए. इस मामले की छानबीन के दौरान स्पेशल सेल की टीम को पता चला कि हत्याकांड को नाबालिग ने अंजाम दिया है. एक गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने उसे हरियाणा से पकड़ा है. वह 12वीं कक्षा का छात्र है.