रायपुर:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने वाली है. कमल खिलने वाला है. साव ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जी जान से मेहनत की है और जनता का आशीर्वाद मिला है. कांग्रेस के कुशासन का अंत होगा और छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा. छत्तीसगढ़ तरक्की और खुशहाली की ओर आगे बढ़ेगा.
महासमुंद विधानसभा से 8वें राउंड में कांग्रेस-6464 मतों से आगे. खल्लारी विधानसभा से 8वें राउंड में कांग्रेस-8000 मतों से आगे. बसना विधानसभा के 14राउंड में बीजेपी -21179 मतों से आगे चल रहे हैं. सरायपाली विधानसभा से 13वें राउंड में कांग्रेस 30238 मतों से आगे चल रहे हैं.
बलौदाबाजार से पांचवें राउंड में शैलेश नितिन त्रिवेदी कांग्रेस -16516 वोटों से आगे, भाटापारा से पांचवें राउंड में शिवरतन शर्मा भाजपा - 1537 वोटों से आगे, कसडोल से सातवें राउंड में संदीप साहू कांग्रेस 16516 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जशपुर में पांचवे राउंड के बाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों में बीजेपी आगे. जशपुर से रायमुनि भगत 10 हजार मतों से आगे. कुनकुरी से विष्णुदेव साय 11हजार मतों से आगे. पत्थलगांव से गोमती साय 1400 मतों से आगे. सुकमा की कोंटा सीट पर तीसरे राउंड में सीपीआई के मनीष कुंजाम को 4531 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुकमा लखमा को 1023 सीट. बीजेपी को मिले 922 वोट. कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा सीट से पीछे. बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 1203 मतों से आगे.
अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 79. पहला राउंड में भाजपा 3978 वोट से आगे. भाजपा नेता विक्रम उसेंडी को 5798 वोट, कांग्रेस नेता रूपसिंग पोटाईं 1820, निर्दलीय अनूप नाग को 431 वोट मिले.जांजगीर चाम्पा विधानसभा से पहले राउंड में कांग्रेस के व्यास कश्यप 300 वोट से आगे, बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल पीछे चल रहे हैं. कोरबा जिले की चार विधानसभा सीटों में पहले राउंड के बाद 3 में कांग्रेस आगे है. कोरबा विधानसभा की हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी आगे है.
रायपुर में पहला राउंड की गिनती समाप्त. 5 सीटों में भाजपा आगे, दो पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त,रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत आगे, उत्तर से भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा आगे, दक्षिण से भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त, अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू, धरसींवा से भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा, आरंग से शिव डहरिया आगे, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा आगे चल रहे हैं. बलौदाबाजार विधानसभा में राउंड 1 की काउंटिंग के बाद कांग्रेस 22 मतों से आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के दीपक बैज, कोंटा प्रत्याशी और मंत्री कवासी लखमा आगे चले रहे हैं. रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी आगे चल रहे हैं. धमतरी, कुरूद और सिहावा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. लोरमी से पहले राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आगे चल रहे हैं. कांकेर, भानुप्रताापुर और अंतागढ़ सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल आगे चल रहे हैं. अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आगे चल रहे हैं. खरसिया से मंत्री उमेश पटेल आगे हैं. वहीं दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस प्रत्याशी दुर्ग शहर अरुण वोरा और भिलाई नगर देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र गुरू पीछे चल रहे हैं. पाटन से भूपेश बघेल आगे, बिलासपुर से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आगे चल रहे हैं. बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस 1036 मतों से पहले राउंड पर आगे. नवागढ़ विधानसभा से भाजपा 192 मतों से प्रत्याशी आगे. साजा से कांग्रेस 993 मतों से आगे है.
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. इन प्रत्याशियों में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह, सांसद विजय बघेल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. रायपुर के 7 सीटो में 3 सीटो पर बीजेपी आगे चल रही है. उत्तर विधानसभा, धरसिवा विधानसभा, दक्षिण विधानसभा. रायपुर में कुल डाक मत पत्र 6844, ग्रामीण 1148, पश्चिम 962, साउथ 1338, उत्तर 668, अभनपुर 1096, धरसीवां 763, आरंग 869 निकले. मुंगेली जिले की दो विधानसभा की मतगणना शुरू हो गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व लोरमी विधानसभा के प्रत्याशी अरुण साव जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने दाा किया है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है.
इन सीटों पर पूरे प्रदेश की नजर
पाटन: भूपेश बघेल (कांग्रेस) v/s विजय बघेल (भाजपा)
राजनांदगांव: रमन सिंह (भाजपा) v/s गिरीश देवांगन (कांग्रेस)