रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सारे एग्जिट पोल की पोल खोलकर रख दी है.चुनाव के दौरान जिस तरह से जनता ने शांति से मतदान किया.ठीक उसी तरह से चुनाव नतीजे आएं.बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश से कांग्रेस का राज खत्म हो गया.आईए आपको बताते हैं वो कौन से कारण थे.जिनके कारण बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी दे दी है.
चुनाव की तारीखों से पहले 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान : बीजेपी ने पहली बार बिना घोषणापत्र और चुनाव तारीखों के एलान के ही 21 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था. जब 21 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान किया.तो कांग्रेस ने इसे डरकर हथियार डाल देने वाला बताया था.लेकिन बीजेपी की प्लानिंग कुछ और थी.बीजेपी ने पहले विधानसभा प्रत्याशियों का ऐलान करके कहीं ना कहीं अपने प्रत्याशियों को तीन महीने से ज्यादा का समय दिया.ताकी वो जनता के बीच में जाकर मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रचार प्रसार कर सके.इसका फायदा ये हुआ है कि जिन लोगों को बीजेपी के कैंडिडेट के बार में नहीं पता था.उनके पास प्रत्याशी एक से ज्यादा बार पहुंचे. जब छत्तीसगढ़ में काउंटिंग के शुरुआती रुझान आए तो इन 21 सीटों में से 10 में बीजेपी को जीत हासिल हुई.21 सीटों में सीएम भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश के कद्दावर मंत्रियों के खिलाफ भी प्रत्याशी बीजेपी ने उतारे थे.
महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी की आक्रामकता :छत्तीसगढ़ में जब चुनाव कैंपेन शुरु हुआ तो बीजेपी ने महिला सुरक्षा को लेकर काफी माहौल बनाया.बच्चियों के साथ रेप, राजधानी रायपुर में एसपी कार्यालय के नीचे दुष्कर्म, नवा रायपुर में गैंगरेप और बस्तर में पोटाकेबिन में बच्चियों के साथ रेप को लेकर बीजेपी काफी आक्रामक दिखी.प्रदेश के हर संभाग में ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें रेप के आरोपियों में कांग्रेस संघठन से जुड़ा कोई ना कोई सदस्य जरुर होता.इस चीज को लेकर बीजेपी जनता के बीच गई.महिलाओं ने घर-घर जाकर लोगों को ये बताया कि कैसे कांग्रेस के राज में प्रदेश के अंदर बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है.
महतारी वंदन योजना का फॉर्म : बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इस बार महतारी वंदन योजना को शामिल किया था. जिसके कारण महिलाओं तक ये योजना हाथों-हाथ पहुंची. कैडर वोट्स के साथ वो वोट जो बीजेपी के नहीं थे.वो इस योजना से काफी प्रभावित हुए.जिसके कारण बीजेपी ने इस योजना के फॉर्म हर विधानसभा में भरवाने शुरु कर दिए.इस बात का पता जब कांग्रेस को चला तो आनन फानन में गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने दीपावली के दिन की.लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सामने त्योहार थे और लोगों ने इस घोषणा को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. दूसरे चरण के वोटिंग में 70 सीटों पर बीजेपी की महतारी वंदन योजना का बड़ा असर देखने को मिला.