रायपुर :छत्तीसगढ़ में मारपीट के बाद एक समुदाय का बहिष्कार (Exclusion of a community) करने की शपथ लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई (Investigation started) है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि इस महीने की पांच तारीख को जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदीकला गांव में लोगों ने एक समुदाय के साथ किसी भी तरह का संबंध न रखने की शपथ ली. उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कई ग्रामीण एक स्थान पर शपथ लेते दिखाई देते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति उनसे शपथ लेने की बात कहता दिखाई देता है और ग्रामीण हाथ उठाकर उस संकल्प को दोहराते हैं.
वीडियो में लोग यह कहते सुनाई देते हैं कि हम संकल्प लेते हैं कि आज से हम हिंदू किसी भी मुसलमान दुकानदार से किसी भी प्रकार का सामान नहीं खरीदेंगे और न ही उन्हें किसी भी तरह का सामान बेचेंगे. आज से हम किसी मुसलमान व्यक्ति को अपनी जमीन पट्टे पर नहीं देंगे या बिक्री नहीं करेंगे.
अगर किसी व्यक्ति के पास जमीन पट्टे पर है तो उसकी तत्काल वापसी कराएंगे. जो फेरीवाले हमारे गांव में आते हैं, हमारे क्षेत्र में आते हैं, गांव में उसकी जांच के बाद यदि वह हिंदू हुआ तभी उससे सामान खरीदा जाएगा, अन्यथा नहीं.
सरगुजा के जिलाधिकारी संजीव झा (Surguja District Magistrate Sanjeev Jha) ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय दंडाधिकारी ने बृहस्पतिवार को गांव का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया है.