बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के चर्चित जुड़वा भाइयों की मौत के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब शिवराम और शिवनाथ (Shivram and Shivnath) ने मरने से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता द्वारा अत्याचार किये जाने का आरोप लगाया है. बलौदा बाजार के रहने वाले दोनों जुड़वा भाइयों (two twin brothers) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नहीं हुआ था शव का पोस्टमार्टम
शिवराम और शिवनाथ की मौत का कारण सामान्य सर्दी-बुखार से बताया जा रहा था, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद यह मामला जांच का विषय बन गया है. लवन थाना पुलिस के मुताबिक, जुड़वा भाइयों ने मरने से पहले यह वीडियो बनाया था. वीडियो में उन्होंने अपने पिता पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही लवन पुलिस से मदद मांगने पर भी मदद नहीं मिलने का भी आरोप लगा रहे है. दरअसल, कुछ दिनों पहले शिवराम और शिवनाथ की मौत हो गई थी. इसकी खबर जब पुलिस को दी गई, तब बिना पोस्टमार्टम के लवन पुलिस ने दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार करा दिया था, जिसे लेकर अब लवन पुलिस चौकी प्रभारी के कार्यकलापों पर सवाल उठ रहे हैं.
हालांकि, थाना की ओर से इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज न होने की बात कही जा रही है. इधर, एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिरकार मौत के बाद जुड़वा भाइयों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया था.
पढ़ें :जमीनी विवाद को लेकर हुई बमबारी, लगभग 30 घर क्षतिग्रस्त