धमतरी/जशपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही/बालोद/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान में अनोखे वोटिंग सेंटर्स ने दिल जीत लिया. धमतरी की सिहावा विधानसभा में कमार जनजाति के लिए ट्राइबल मतदान केंद्र बनाया गया. इसके अलावा श्रृंगी ऋषि आश्रम की थीम पर भी पोलिंग बूथ बनाया गया था. बालोद में तांदुला जलाशय की थीम पर वोटिंग सेंटर बना तो अंबिकापुर में छठ पर्व की थीम पर मतदान केंद्र तैयार किया गया. इसके अलावा जशपुर में संगवारी मतदान केंद्र की चर्चा भी चारों ओर रही.
धमतरी में कमार जनजाति के लिए मतदान केंद्र: सिहावा विधानसभा के जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केंद्र क्रमांक 143 को ट्राइबल बूथ के रूप में बनाया गया है. इस बूथ को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आदिवासियों को लिए तैयार किया गया है. सिहावा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1039 है. जिनमें कमार मतदाता की संख्या 37 हैं. इस बूथ की खास बात है कि यहां सभी मतदान कर्मी आदिवासी, पिछड़ी जनजाति (कमार) महिला और पुरुष मतदाता कर्मी है, जो चुनाव ड्यूटी में लगे हैं. मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को आदिवासी विकास विभाग की तरफ से बनाया गया है. इस बूथ के माध्यम से कमार मतदाताओं के जीवन को आदर्श बनाने और लोकतंत्र में शत-प्रतिशत भागीदारी कराने उनको मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही आदिवासियों के जीवन स्तर ऊंचा उठाने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से इस बूथ का निर्माण किया गया है.
ट्राइबल मतदान केंद्र में क्या है खास:ट्राइबल मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे कमार जनजाति के लोग भी अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए खास अंदाज में वोट डालने पहुंचे. कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, अनाज रखने के लिए टोकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान कमार आदिवासियों में खासा उत्साह नजर आया. वोट देने के बाद कमार आदिवासियों ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली.
अंबिकापुर में छठ पूजा की थीम पर मतदान: अंबिकापुर जिले के कन्या कॉलेज में छठ पूजा की थीम पर पोलिंग बूथ बनाया गया. छठ पूजा के दौरान पोलिंग बूथ में इस तरह का नजारा देख वोटर्स भी खासे आकर्षित हुए. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी परिवरा के साथ इसी पोलिंग बूथ पर मतदान किया.