वैशाली:कभी पशुओं के लिए विश्व विख्यात रहा सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला इन दोनों थिएटर, झूला, प्रदर्शनी व बाजार आदि के लिए जाना जा रहा है. हालांकि इस बार सोनपुर में पहुंची छत्तीसगढ़ की एक लड़की मेले के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मौत के कुआं में पहली बार अपने हुनर का जलवा दिखा रही इस लड़की के करतब को देखने दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग सोनपुर मेला पहुंच रहे हैं.
सोनपुर मेले में छत्तीसगढ़ की स्टंट वूमेन:छत्तीसगढ़ से आई इस हुनरमंद लड़की का नाम उमर राज है. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्टंट वूमेन उमर राज बताती हैं कि पहली बार सोनपुर मेला आई हूं. यह काम 5 साल से कर रहे हैं. हम लोग खेल दिखाते हैं. पब्लिक को खुश कर रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ से आए हैं. हम अपने शौक के लिए ये काम करते हैं. मौत के कुआं में स्टंट करना मेरा शौक है, किसी का दबाव नहीं है.
"पहले गांव में मौत का कुआं लगता था जिसे मैं देखा करती थी. मुझे भी इच्छा हुई तो मैंने उसके सदस्यों से बात की और स्टंट करने की इच्छा जाहिर की. फिर ट्रेनिंग लिए और 5 साल से इस काम में लगे हैं. छत्तीसगढ़ से ही ट्रेनिंग लिए थे.-उमर राज, स्टंट वूमेन
'इशारों का है पूरा खेल':वहीं स्टंट वूमेन उमर की गाड़ी को ड्राइव बेतिया के रहने वाले अक्षय लाल यादव करते हैं. अक्षय लाल बताते हैं कि गाड़ी के साइलेंसर की आवाज पर पता चलता है कि गाड़ी को किस तरीके से साइड देनी है. साथ ही यह पूरा खेल इशारों का है. मेरे इशारे पर लड़की कार के छत पर चढ़ती है और विभिन्न तरीके का करतब करती है. अक्षय लाल यादव तीन बार सोनपुर मेला आ चुके हैं.
"सोनपुर मेला में हैं यहां सर्कस दिखाते हैं. मारुति, मोटरसाइकिल और बुलेट चलते हैं. हम लोगों को डर नहीं है. हम लोगों को प्रेक्टिस है. हम बेतिया के रहने वाले हैं. 12 साल से स्टंट कर रहे हैं. सोनपुर मेला में चार बार आए हैं. उमर पहली बार आई है. मेरे हिसाब से करतब करती है. हम गाड़ी का हैंडल संभालते हैं और यह करतब करती है. यह सब कुछ बैलेंस पर डिपेंड करता है." - अक्षय लाल यादव, कार चालक
हजारों लोगों की उमड़ रही भीड़: सोनपुर में आकर छत्तीसगढ़ की उमर राज बेहद उत्साहित हैं. उनके साथ ही यहां मौत का कुआं देखने आने वाले दर्शक भी उमर राज और अक्षय लाल यादव के करतब को देखकर काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही लड़कियों का कहना है कि उमर का स्टंट देख कर काफी अच्छा लग रहा है. उमर के स्टंट को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
"बाइक चला रहा है. कार से लड़की बाहर निकल रही थी. पूरा छत पर बैठकर स्टंट कर रही है. देखकर मजा आ गया" -श्रुति कुमारी, पटना निवासी