रायपुर:भाजपा से इस्तीफा देने के बाद सीनियर आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर खुशी जाहिर की. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ. भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात. स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी. सीएम ने हाथ से हाथ जोड़ो हैशटैग भी किया.
इस्तीफे में साय ने क्या लिखा:बुधवार को नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे में नंदकुमार साय ने लिखा है किभारतीय जनता पार्टी के गठन और अस्तित्व में आने के बाद से जो भी जिम्मेदारी मिली उसे पूरे उत्तरदायित्व के साथ पूरा किया. इसके लिए पार्टी का आभार. लेकिन पिछले कुछ सालों से पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अपनी ही पार्टी के लोग षड़यंत्र रच रहे हैं. मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. इससे मेरी गरिमा को ठेस पहुंची हैं. मैं अत्यंत दुखी हुआ हूं. काफी सोच विचार के बाद मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.