पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गर्माई रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ''भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार हमें राज्य में डिस्टर्ब कर रही है कि हम ठीक से कांग्रेस अधिवेशन का आयोजन नहीं कर पाएं. हमारे तमाम कार्यकर्ता, नेताओं के घर रेड की गई. सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए बुधवार को तीन कार्यालय में फिर से रेड की गई. अबतक उनकी जांच चल रही है. वो अधिकारी कर्मचारी किस हालत में हैं यह मेरे लिए चिंता की बात है.''
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गर्माई: सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''हमारे मेहमानों को रायपुर आने से रोका जा रहा है. उन्होंने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है, जिसके लिए प्लेन से उतारा जा रहा है. वो देश से भाग रहे हों, ऐसी कोई स्थिति नहीं है. पवन खेड़ा जाना पहचाना चेहरा हैं. वो रोड मीडिया में आते हैं. इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस अधिवेशन से बेहद डरी हुई है. किसी न किसी माध्यम से कांग्रेस अधिवेशन को डिस्टर्ब करना चाहती है.''
सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''कांग्रेस कार्यकर्ता, आयोजन समिति के सभी साथी इससे और मजबूती के साथ डटे हैं. देश भर के सभी कार्यकर्ताओं का यही मैसेज आ रहा है कि यह अधिवेशन सफल होकर रहेगा. कांग्रेस अधिवेशन को रोकने के लिए यह कवायद की गई है. यह षडयंत्र है. ये निम्न स्तर का काम है.''
यह भी पढ़ें: रायपुर अधिवेशन में आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतारा, कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना
वहीं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि '' कुल मिलाकर उनका एक एजेंडा है, वो हमें डराना चाहते हैं. वो अपने लोगों को प्रमोट करने के बजाय कांग्रेस नेताओं को हताश करना चाहते हैं. हम भूपेश बघेल के नेतृत्व में इनसे लड़ेंगे.''
अपराधी है तो सजा मिलेगी ही: भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोकने पर कहा कि "खिसियकनी बिल्ली खंभा नोंचे. मुझे नहीं लगता है कि बिना किसी कारण के किसी को रोका गया होगा. इस देश में लोकतंत्र है. सब को बराबर का अधिकार है. अगर कोई अपराधी है, तो उसको तो सजा मिलेगी ही. जिन पर दोष है. उनको तो जवाब देना ही होगा. कांग्रेस के पास अब बस एक ही काम रह गया है. आरोप लगाने का."
कांग्रेस के अधिवेशन से छत्तीसगढ़ को कोई लाभ नहीं: भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "ये अधिवेशन जनता का नहीं है. यह कांग्रेस का अधिवेशन है. इससे छत्तीसगढ़ को कोई लाभ नहीं होगा. जिस तरह से वे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. ये कोई छत्तीसगढ़ के हित में नहीं है. जिस तरह से ईडी छत्तीसगढ़ में कार्रवाई कर रही है. उससे यह बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस का केवल एक ही काम है. वो है भ्रष्टाचार. वो विकास का कोई काम नहीं करती. राहुल गांधी आ रहे हैं, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी आ रही हैं. उन्हें ये पूछना चाहिए भूपेश बघेल से की गरीबों को आवास क्यों नहीं मिल रहा है. गरीबों के घर में नल में पानी क्यों नहीं आ रहा है."