रायपुर :बीजापुर जिले के तर्रेम के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों को घेर रखा था. कोबरा (COBRA) कमांडो बलराज सिंह फायरिंग के बीच नक्सलियों से लोहा ले रहे थे. इसी बीच उनके साथ अभिषेक पांडेय को गोली लगी और खून निकलने लगा. बलराज ने फौरन अपनी पगड़ी उतारी और अभिषेक को बांध दी. बाद में वे खुद भी जख्मी हुए. छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज ने अस्पताल पहुंचकर बलराज सिंह को नई पगड़ी सौंपी है.
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं ये पगड़ी कोबरा कमांडो बलराज सिंह को सौंपते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने अपने साथी की जान बचाने के लिए अपनी पगड़ी बांध दी. वे इसे पाकर बहुत खुश थे और उन्होंने अपने अटेंडर को एक तस्वीर लेने के लिए कहा. मुश्किल वक्त की खूबसूरत तस्वीर.
ETV भारत से बताई थी मुठभेड़ की कहानी