रांची:राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके से छत्तीसगढ़ पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति से ठगी को अंजाम दिया था. पकड़े गए साइबर ठगों में पंकज कुमार और मुकेश कुमार सिंह शामिल हैं.दोनों साइबर ठग धुर्वा सेक्टर वन स्थित एक क्वाटर में रह रहे थे.दोनो ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के रहने वाले अमित कुमार तिवारी नाम के व्यक्ति से एक लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली थी.
ये भी पढ़ें:गूगल से कस्टमर केयर नंबर खोजकर डायल करना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ा लिए 1.25 लाख
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के धुर्वा सेक्टर वन से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम अपने साथ ले गयी, इस संबंध में अंबिकापुर थाने में अमित ने मार्च महीने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो साइबर ठगों का लोकेशन रांची के धुर्वा इलाके में मिला. पुलिस की टीम दो दिन पहले रांची पहुंची. जगन्नाथपुर थाने की पुलिस की सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस धुर्वा सेक्टर वन में छापेमारी की. इस दौरान दोनों ठगों को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में ठगों ने पुलिस के सामने राशि खाते में ट्रांसफर करने की बात स्वीकार की है. आरोपियों ने खुलासा किया कि वह दर्जनों लोगों को खाता अपडेट करने और इनाम देने का लालच देकर उनके खाते से लाखों रुपए उड़ा चुके हैं. अंबिकापुर पुलिस दोनों ठगों को छत्तीसगढ़ ले गई है. पुलिस अफसरों का कहना है कि दोनों से पूछताछ कर किन-किन लोगों के खाते से कितनी राशि उड़ायी है, इसकी जानकारी ली जाएगी.
आईपीएल सट्टा को लेकर रेड:वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची में आईपीएल में चल रहे सट्टा को लेकर साइबर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई, हालांकि जिस स्थान पर सट्टेबाजी की सूचना मिली थी वहां पुलिस को छापेमारी में कुछ भी हाथ नहीं लगा. साइबर टीम को जानकारी मिली थी कि रांची के बरियातू इलाके में एक अपार्टमेंट में सट्टेबाजी करवाई जा रही है, इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन सूचना गलत निकली.