रायपुर:छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच में मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद जांच पर रोक लगा दी गई. जानकरी के मुताबकि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पैरवी की. कपिल सिब्बल ने पीठ को बताया कि ईडी के अफसर राज्य के आबकारी अधिकारियों को धमका रहे हैं. यह चौंकाने वाली स्थिति है. अब चुनाव आ रहे हैं इसलिए ऐसा किया जा रहा है. पूर्व में भी शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों ने कोर्ट के समक्ष ईडी पर परेशान करने का आरोप लगाया था.
कथित शराब घोटाला मामले में इनकी हुई है गिरफ्तारी:छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड रुपये के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों अभियुक्त जेल में बंद है. इनमें कारोबारी अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन, नितेश पुरोहित, अरविंद सिंह और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी शामिल हैं.