जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में परिवार के 4 लोगों की खून से लथपथ लाशें देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. पुलिस को सूचना दी गई. पूछताछ के बाद जो खुलासा हुआ वो सुनकर सभी दंग रह गए. घटना 31 जुलाई की शाम की है.
पति ने पत्नी और 3 बेटियों की हत्या की: ग्राम देवरी चौकी पंतोरा थाना का पूरा मामला है. यहां रहने वाले देशराज कश्यप ने अपनी 40 साल की पत्नी मोंगरा बाई, 16 साल की बेटी पूजा, 10 साल की पीहू और 6 साल की बेटी याचना की फावड़ा (जमीन से मिट्टी बाहर निकालने का कृषि यंत्र) से मारकर हत्या कर दी. घर में इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा बंद कर चला गया.
पड़ोसियों ने पहले देखी 4 लाशें :सोमवार शाम को आखिरी बार पड़ोसियों ने परिवार के लोगों को देखा. चूंकि घर की कुंडी बाहर से बंद थी तो लोगों ने यहीं समझा कि पूरा परिवार कहीं बाहर गया हुआ है. लेकिन मंगलवार दोपहर तक भी जब परिवार के लोग नहीं पहुंचे और घर के पास से कुछ दुर्गंध आने लगी तो गांव वालों ने घर का बाहर से लगा दरवाजा खोलकर देखा. ये देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक कई. कमरे में खून से लथपथ 4 लाशें पड़ी थी.
सरपंच ने पुलिस को दी खबर: खबर सरपंच तक पहुंची. ग्राम सरपंच ने पंतोरा पुलिस को फोन कर इसके बारे में बताया. पुलिस और FSL की टीम गांव पहुंची. मौके पर जाकर शवों को कब्जे में लिया. पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया. पूछताछ में गांव वालों ने बताया कि इस घर में रहने वाला देशराज कश्यप मानसिक रोगी है. पिछले 10 साल से उसका बिलासपुर में इलाज चल रहा है. जो घर से गायब है.